राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिवाना में समझाइश के बाद दर्जनभर शादियां स्थगित की गईं - Appeal to postpone marriages in Sewana

सिवाना उपखंड में उपखंड अधिकारी की समझाइश के बाद कोरोना को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपखंड में करीब एक दर्जन लोगों ने अपनी शादियां कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दीं.

एक दर्जन लोगों ने शादियां स्थगित कीं,  सिवाना में शादियां स्थगित करने की अपील, Sewana Subdivision Officer explained,  A dozen people postponed weddings, Appeal to postpone marriages in Sewana
सिवाना में एक दर्जन लोगों ने शादियां स्थगित कीं

By

Published : May 5, 2021, 9:15 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान की ओर से उपखण्ड क्षेत्र की जनता को कोरोना काल में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विवाह समारोह को स्थगित करने की अपील पर क्षेत्र में करीब एक दर्जन लोगों ने अपना विवाह स्थगित कर दिया है.

सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री हरिश चौधरी एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनहर आगामी दिनों में आयोजित होने वाली शादियों को स्थगित किये जाने के लिए बार-बार अपील की जा रही है. इस क्रम में सिवाना उपखण्ड में कोविड-19 के रोकथाम, संकमण एवं बचाव के लिए कार्यरत सेक्टर मजिस्टेट, निगरानी सतर्कता दल पटवारीगण और उपखण्ड कार्यालय में स्थापित नियन्त्रण कक्ष के द्वारा उपखण्ड में आयोजित होने वाली शादियों को स्थगित करने के लिए निरन्तर अपील व समझाइश की जा रही है.

पढ़ें:डूंगरपुर: जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

वहीं एसडीएम की समझाइश से प्रेरित होकर उपखण्ड सिवाना में उम्मेद कुमार पुत्र प्रकाश सोनी निवासी समदडी, रतनाराम पुत्र ओकारामजी निवासी राखी, किशनलाल पुत्र बाबूलाल निवासी फूलण, कुम्पाराम पुत्र लच्छाराम निवासी गोलियो चौधरियान व मूलाराम पुत्र रामाराम चौधरी अरठ का जाव सिवाना व मगाराम चौधरी निवासी समदडी सहित करीब एक दर्जन शादियों को रद्द किया गया.
कोरोनावायरस की घड़ी में आगामी साथियों को निरस्त करने वाले लोगों को उपखण्ड प्रशासन की ओर से इनके प्रशंसनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सधन्यवाद स्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए.

साथ ही आमजन से पुनः विन्रम अपील की है कि आप कोरोना की दूसरी लहर हो देखते हुए शादियां ही नहीं अन्य किसी भी प्रकार का आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम जिसमें अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित हो सकते है उनको भी स्थगति करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details