राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: हाथों में तिरंगा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची छात्राएं, अधीक्षक को दी गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

बाड़मेर में शनिवार को कई स्कूलों की बच्चियां हाथों में तिरंगा लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अधीक्षक कार्यालय का विजिट किया और पुलिस अधीक्षक से मिलकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पुलिस ने बालिकाओं को सुरक्षा को लेकर बनाई गई शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म 'डायल 100' और स्वतंत्र दिवस को लेकर बनाई गई फिल्म 'मेरी जान तिरंगा' दिखाई.

बाड़मेर की खबर, children visited superintendent of police office
हाथों में तिरंगा लिए पुलिस अधीक्षक चौधरी के साथ खड़ी बालिकाएं

By

Published : Jan 25, 2020, 11:56 PM IST

बाड़मेर. शनिवार को स्थानीय स्कूलों की बालिकाएं हाथों में तिरंगा लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. बालिकाओं ने पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से मिलकर उन्हें गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी बालिकाओं को सुरक्षा को लेकर बनाई गई शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म 'डायल 100' और स्वतंत्र दिवस को लेकर बनाई गई फिल्म 'मेरी जान तिरंगा' दिखाई. बता दें कि ये दोनों फिल्म पुलिस विभाग के सहयोग से पत्रकार पप्पू बृजवाल ने बनाई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची बालिकाओं ने अधीक्षक को दी गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

पढ़ें:बाड़मेर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने स्कूली बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देकर मिठाइयां बांटी. मीडिया से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि जो भी बच्चियों को बचा रहा है, समाज में उसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बेटियां या महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं उन्हें और उनके कार्यों को आगे लाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details