राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः महिला कलाकार के वीडियो पर अभद्र कमेंट करने का मामला, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

बाड़मेर में सोशल मीडिया पर एक महिला कलाकार के वीडियो पर असामाजिक तत्वों की ओर से अभद्र कमेंट करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसको लेकर महिला कलाकार ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Barmer News,  Indecent comment on video of female artist
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Sep 19, 2020, 6:03 PM IST

बाड़मेर. जिले में एक महिला कलाकार को सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व अभद्र कमेंट कर परेशान कर रहे हैं. महिला कलाकार ने मामले को लेकर महिला थाना में मामला भी दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. महिला कलाकार का आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला कलाकार ने अपने कलाकारी को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्व वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर उसकी इज्जत उछाल रहे हैं. इसको लेकर पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें-अलवरः रेप वीडियो वायरल मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध

ऐसे में पीड़ित महिला ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़ित महिला ने बताया कि एसपी ने मुझे जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

महिला अधिकारों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

देश में पिछले कुछ समय से लगातार महिलाओं पर हिंसा की घटनाएं बढ़ गई है. महिलाएं कानून की जानकारी के अभाव में पुलिस कोर्ट कचहरी नहीं पहुंच पाती है और हिंसा की शिकार हो जाती हैं. इसी को देखते हुए अब पूरे देश में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और महिलाओं के अधिकारों के संबंधित कानूनों की जानकारी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजीज खान की ओर से पूरी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details