सिवाना (बाड़मेर).कस्बे के सुंदरिया बेरा पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की 97 वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ द्वारा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि तनसिंह ने एक आदर्श जीवन दिया, जिसका मूर्त रूप श्री क्षत्रिय युवक संघ है. उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने बताया कि तनसिंहजी एक आदर्श राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महान विचारक थे. उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी.
श्री क्षत्रिय संघ के संस्थापक तनसिंहजी के जयेष्ट पुत्र पृथ्वीसीह रामदेरिया की उनकी धर्मपत्नी दोनों का पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में विजय होने के उपलक्ष में धन्यवाद सभा का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा. सभा का आयोजन सिवाना गादीपति नृत्य गोपालराम महाराज के स्वागत कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ.
हिरण को गोली मारकर शिकार