राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

LED टीवी के लुभावने ऑफर के चक्कर में 819 लोग हुए धोखाधड़ी के शिकार, मामला दर्ज

बाड़मेर में एलईडी टीवी विज्ञापन के लुभावने ऑफर के चक्कर में 819 लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. ऐसे में इस मामले को लेकर लोगों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पूरे घटनाक्रम में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात भी सामने आ रही है.

TV advertising scheme fraud, टीवी विज्ञापन की स्कीम से धोखाधड़ी
टीवी विज्ञापन की स्कीम से धोखाधड़ी

By

Published : Jun 14, 2020, 7:30 PM IST

बाड़मेर. जिले के एक निजी कंपनी ने 45 हजार में टीवी लो और 4 घंटे विज्ञापन चलाने पर 5 हजार रुपए प्रति महीना देने का झांसा देकर 819 लोगों को ठगी का शिकार बना लिया है. धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

टीवी विज्ञापन की स्कीम से धोखाधड़ी

प्रार्थी मां एंटरप्राइजेज के मालिक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से बाड़मेर में डीलरशिप ली थी. जिसके तहत जिले भर में कई लोगों को जोड़ा और लोगों ने मेरे विश्वास पर उस प्रोडक्ट को खरीदा और अपने घर में LED टीवी लगा कर विज्ञापन देखें साल भर से लोगों को पैसे टाइम पर आ रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अचानक कंपनी के ऑफिस और अधिकारियों के फोन बंद हो गए.

819 लोग हुए धोखाधड़ी का शिकार

ऐसे में कंपनी पर शक होने के चलते रविवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि इस ठगी से 819 लोग प्रभावित हुए हैं. करीबन 5-6 करोड़ का इसमें घोटाला करके कंपनी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.

पढ़ें-Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

इसी तरह सुंधा माता एंटरप्राइजेज के पुरुषोत्तम परिहार ने बताया कि कवास गांव में उनके पास भी डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डीलरशिप थी. जिसके तहत उन्होंने 200 से अधिक लोगों को इस LED टीवी विज्ञापन की स्कीम के तहत जोड़ा.

लॉकडाउन से पहले कंपनी की ओर से समय पर पैसे दिए जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी के अधिकारियों के फोन बंद हो गए और ऑफिस पर भी ताले लगने की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. ऐसे में हम यही चाहते हैं कि इस मामले में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर हमारा पैसा दिलवाया जाए.

बाड़मेर कोतवाली थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थी इंटरप्राइजेज के मालिक जितेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की उन्होंने डीलरशिप ली हुई थी. जिसके तहत उन्होंने 819 LED टीवी विज्ञापन तहत लोगों को जोड़ा, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी के अधिकारियों के फोन बंद हो गए और ऑफिस भी बंद होने का ही बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में विभिन्न धाराओं 420, 406, 418 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें-भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव

क्या है पूरा मामला

45 हजार में LED टीवी लो 4 घंटे विज्ञापन चलाओ और 5 हजार महीना पाओ

अहमदाबाद की एक डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने एलईडी टीवी के माध्यम से लोगों को लखपति बनाने का झांसा दिया. 45 हजार में टीवी खरीदने का झांसा देकर पैसे कमाने की बात कही. जिसमें 4 घंटे टीवी पर सिर्फ एक चैनल चलाने को कहा गया. इस चैनल को 4 घंटे चलाने पर कंपनी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेगी और हर माह ग्राहक के खाते में 5 हजार डालेगी. इसी लालच में आकर बाड़मेर के 819 लोगों ने टीवी खरीद लिए और धोखाधड़ी का शिकार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details