राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

बाड़मेर के सिवाना में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने ध्वजारोहण किया. साथ ही छात्र-छात्राओं की ओर से सामूहिक व्यायाम, सामूहिक नृत्य और एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया.

71वां गणतंत्र दिवस समारोह, barmer latest news
बाड़मेर में 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

By

Published : Jan 26, 2020, 9:57 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. रविवार को रा.उ.मा.वि. सिवाना प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी की ओर से ध्वजारोहण किया गया.

वहीं, राष्ट्रगान को छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड की मार्चपास्ट को सलामी दी गई. इस दौरान छात्र छात्राओं की ओर से सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार शंकरराम गर्ग, थानाधिकारी दाऊद खान, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य, अध्यापक गणों सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

बाड़मेर में 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान सामुहिक नृत्य, एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भामाशाह की ओर से प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने अपने संबोधन के दौरान कस्बे वासियों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- पाकिस्तानी सीमा से सटे बाड़मेर से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक

इसके साथ ही भारतीय संविधान का बखान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 41 लोगों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details