राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः 64वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ - 64th state level hockey competition

राज्य भर से 38 टीमें पहली बार एक साथ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर पहुंची है. अगले चार-पांच दिनों में चार अलग-अलग मैदानों में राज्यभर से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से अपने प्रतिद्वंदी टीम के पसीने छुड़वाते नजर आएंगे.

64th state level hockey competition, barmer news, बाड़मेर खबर

By

Published : Sep 13, 2019, 10:32 PM IST

बाड़मेर.राज्य भर से 38 टीमें पहली बार एक साथ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर पहुंची है. जिले को पहली बार राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है. 64वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज राजकीय माध्यमिक विद्यालय संख्या तीन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के कर कमलों से हुआ.

64वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

इस दौरान विधायक जैन ने आयोजन के शुभारंभ की घोषणा के साथ मार्च पास्ट की सलामी ली. आयोजन में माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से नियुक्त विभागीय पर्यवेक्षक कमल सिंह ने आयोजन की रूपरेखा को मंच से सभी के सामने रखा उद्घाटन समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष फतेह खान, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

पढ़ें- भीलवाड़ा में धूमधाम से बप्पा को किया गया विदा, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

जिले में जहां यह प्रतियोगिताएं उद्घाटन सत्र से शुरू हो गई है. वहीं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड आदर्श स्टेडियम पुलिस लाइन मैदान दक्षिण और पुलिस लाइन मैदान उत्तर में अगले 4 दिनों तक हॉकी का रण बना नजर आएगा. यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details