बाड़मेर.जिलेमें लगातार कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. एक साथ 62 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई है. इस तरह से जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं.
बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और शनिवार को एक्टिव केस बढ़कर 290 हो गए हैं. 112 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 13 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा और 8 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 157 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 5957 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 88 लोगों की मौत हुई है.