बाड़मेर. शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे बाड़मेर आबकारी विभाग के अभियान में विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने एक शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दुलर ने बताया, कि सूचना के आधार पर आबकारी दल बालोतरा और आबकारी दल बाड़मेर ने बालोतरा के मूंगड़ा चौराहे पर नाकाबंदी कर RJ14 GF 8686 ट्रक को रूकवाया. तलाशी लिए जाने पर ट्रक में शराब मिली. आबकारी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया.