राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी निकली विरात्रा के लिए पदयात्रा पर, 60 किलोमीटर चलेंगी पैदल - 60 km padyatra by MLA

बाड़मेर से निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को विरात्रा धाम के लिए पदयात्रा निकाली. वे इस पैदल यात्रा के दौरान 60 किलोमीटर चलेंगी.

MLA priyanka chaudhary to Viratra dham
डॉ प्रियंका चौधरी निकली विरात्रा की पदयात्रा पर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 8:17 PM IST

डॉ प्रियंका चौधरी निकली विरात्रा की पदयात्रा पर

बाड़मेर. निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर से विरात्रा धाम तक के लिए पदयात्रा पर रवाना हुई. विधायक प्रियंका चौधरी 2 दिन में 60 किलोमीटर पदयात्रा कर वाकल धाम विरात्रा पहुंचेंगी. यात्रा के पहले दिन जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. डॉ प्रियंका चौधरी की मन्नत पूरी होने पर चौहटन के वांकल विरात्रा धाम पहुंचे वांकल माता के दर्शन करेंगी.

शुक्रवार को बाड़मेर शहर के पुराना जाटावास से डॉ प्रियंका चौधरी के निवास से यह पदयात्रा शुरू हुई. सबसे पहले सुभाष चौक स्थित जोगमाया मंदिर पहुंचकर डॉ प्रियंका चौधरी ने दर्शन किए. महंत जगरामपुरी महाराज के सानिध्य में यह पदयात्रा शुरू हुई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि चुनाव के समय मां वांकल से आशीर्वाद मांगा था. मां ने आशीर्वाद दिया और जनता ने आशीर्वाद दिया, बाप जी का आशीर्वाद रहा.

पढ़ें:निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, RAS मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ने की मांग

उन्होंने कहा कि फिर से मां के दरबार में जा रहे हैं कि मां का आशीर्वाद आगे भी बना रहे. जनता की सेवा करने की शक्ति और आशीर्वाद दे. इसलिए माता के दरबार में धोक लगाने जा रही हूं. विधायक प्रियंका चौधरी ने कहा कि यह चुनाव मैं नहीं बल्कि 36 कौम की जनता ने लड़ा. सभी की मां से मांगी मन्नत पूरी हुई. उन्होंने कहा कि यह सफर अच्छा रहेगा. माता शक्ति देगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह विधानसभा में पहला सवाल 'भ्रष्टाचार खत्म किया जाए' करेंगी.

पढ़ें:निर्दलीय मैदान में उतरकर जीता चुनाव, लेकिन विचारधारा वही है: डॉ प्रियंका चौधरी

2 दिन में पूरी होगी पदयात्रा:बाड़मेर जिला मुख्यालय से विरात्रा की करीब 60 किलोमीटर दूरी है. डॉ प्रियंका चौधरी पदयात्रा के पहले दिन शहर के जगदम्बे माता एवं माताराणी भटियाणी माता मन्दिर के दर्शन कर रवाना होकर कुर्जा स्थित सच्चियाय माता मन्दिर के दर्शन किए. इसके बाद उण्डखा में जगदम्बा माता मन्दिर दर्शन कर निम्बडी माता मन्दिर पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना कर सांवलोर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी. दूसरे दिन शनिवार को प्रातः सांवलोर से पैदल चलकर आकोड़ा, सणाऊ होते हुए ओमबन्ना मन्दिर के दर्शन कर ढोक के रास्ते विरात्रा पहुंचेगे. विरात्रा माता मन्दिर में वांकल माता की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर बाड़मेर लौटेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details