बाड़मेर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. जिले में जहां 1 दिन पहले ही 35 लोग कोरोना से संक्रमित हुए वही सोमवार को भी 52 नए मामले सामने आए हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बार शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 52 नए कोविड-19 केस मिले हैं. इस साल 1 दिन में मिले रोगियों का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पिछले कई दिनों से कोविड-19 की मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 189 हो गए हैं. 5 मरीज जिला अस्पताल बाड़मेर एवं दो मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है जबकि 182 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
नए मामलों के साथ ही जिले में अब तक 5 हज़ार 807 मरीज मिल चुके हैं और 86 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 39 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 22 संदिग्ध कोविड-19 राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 951 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के चौहटन सर्किल, ढाणी बाजार, राय कॉलोनी ,लक्ष्मीपुरा, गांधीनगर, जेएसडब्ल्यू टाउनशिप से 1-1केस, मंसूरिया कॉलोनी, बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 2 केस सामने आए.