बाड़मेर.प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग नाम से क्रेडिट सोसाइटियां बनाकर करीब 400 करोड़ रुपए निवेशकों के साथ ठगी की गई थी, जिसको लेकर अलग-अलग पुलिस थानों में साल 2016-17 में 32 एफआईआर दर्ज हुई थी. हाईकोर्ट ने भी मामले में विशेष एसआईटी गठित कर सरकार को जांच करवाने के आदेश दिए. इसके बावजूद पांच साल बीत गए, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश की पालना नहीं हुई.
चिटफंड घोटाले की आरोपी दीपिका गिरफ्तार वहीं निवेशकों के साथ 400 करोड़ रुपए ठगी कर फरार हुए 20 से ज्यादा नामजद आरोपियों से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने सी-मैक्स कंपनी के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा की पत्नी दीपिका अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस मामले के और भी आरोपियों को धर दबोचा जा सके. मामले में पुलिस ने 5 जुलाई 2019 को सी-मैक्स कंपनी के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सी-मैक्स कंपनी से संबंधित प्रकरण था, जो चौहटन थाना में साल 2017 से पेंडिंग था. इस प्रकरण में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आईजी जोधपुर रेंज के निर्देश पर रेंज स्तर पर टीम का गठन किया गया. ये टीम ने हरियाणा से एक आरोपी को हिरासत में लेकर बाड़मेर आई है. आरोपी दीपिका अरोड़ा के पति, जो सी-मैक्स कंपनी के डायरेक्टर थे. दीपक अरोड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार 4 प्रकरण थे, जिनकी जांच एडिशनल एसपी बाड़मेर द्वारा की जा रही है. उस प्रकरण में दीपिका अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:गजब: 2.5 साल से 'अपना घर आश्रम' में रह रहा था करोड़पति राहुल, चंडीगढ़ पुलिस लेने पहुंची तो हुआ खुलासा
उन्होंने बताया कि कंपनी पर आरोप हैं कि निवेशकों को दोगुनी और तिगुनी राशि देने का लालच देकर ठगी की गई थी, जिसको लेकर कुछ लोगों में मामला दर्ज करवाया था. उसमें दीपिका अरोड़ा की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि निवेशकों से 400 करोड़ रुपए ठगी कर फरार हुए 20 से ज्यादा नामजद आरोपियों से पुलिस अब तक एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई है.