बाड़मेर. कोविड-19 के इस मुश्किल समय में इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी आफत आ गई है. बाड़मेर शहर के करीब 2 हजार बेसहारा पशुओं को नंदी गौशाला में शिफ्ट किया गया है. इन बेजुबान पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में सहयोग के लिए विधायक मेवाराम जैन ने भामाशाह से आगे आकर मदद करने की अपील की थी, जिसके बाद भामाशाह आगे आकर अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में कुडला निवासी देवाराम ने आगे आकर नंदी गौशाला में पांच गाड़ी चारे की भेंट की है.
भामाशाह देवाराम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक मेवाराम जैन की ओर से की गई अपील को देखकर प्रेरणा मिली. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल हालात में बेजुबान पशुओं के मदद को लेकर मंगलवार को मैंने 5 गाड़ी चारे की नंदी गौशाला में भेंट की है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगे आकर बेजुबान जानवरों के चारे पानी की व्यवस्था में अपना सहयोग करें, ताकि कोई भी जानवर भूखा ना रहे.