राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन की अपील के बाद आगे आए भामाशाह, नंदी गौशाला में चारे की पांच गाड़ियां की भेंट - MLA Mevaram Jain News

बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन ने लोगों से अपील की थी कि वे बेजुबान पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में अपना सहयोग करें. इसके बाद मंगलवार को एक भामाशाह ने नंदी गौशाला में 5 गाड़ी चारे की भेंट की है.

कोरोना वायरस,  लॉकडाउन,  Lockdown
चारे की पांच गाड़ियां की भेंट

By

Published : Apr 21, 2020, 8:29 PM IST

बाड़मेर. कोविड-19 के इस मुश्किल समय में इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी आफत आ गई है. बाड़मेर शहर के करीब 2 हजार बेसहारा पशुओं को नंदी गौशाला में शिफ्ट किया गया है. इन बेजुबान पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में सहयोग के लिए विधायक मेवाराम जैन ने भामाशाह से आगे आकर मदद करने की अपील की थी, जिसके बाद भामाशाह आगे आकर अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में कुडला निवासी देवाराम ने आगे आकर नंदी गौशाला में पांच गाड़ी चारे की भेंट की है.

चारे की पांच गाड़ियां की भेंट

भामाशाह देवाराम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक मेवाराम जैन की ओर से की गई अपील को देखकर प्रेरणा मिली. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल हालात में बेजुबान पशुओं के मदद को लेकर मंगलवार को मैंने 5 गाड़ी चारे की नंदी गौशाला में भेंट की है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगे आकर बेजुबान जानवरों के चारे पानी की व्यवस्था में अपना सहयोग करें, ताकि कोई भी जानवर भूखा ना रहे.

पढ़ें-कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

विधायक मेवाराम जैन ने बताया, कि बाड़मेर में नगर परिषद का बोर्ड बनने के बाद नगर परिषद ने शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ कर नंदी गौशाला में शिफ्ट किया था. वर्तमान में नंदी गौशाला में 2 हजार पशु है, ऐसे में प्रति महीना लाखों रुपए का खर्चा उनके चारे पानी में लग रहा है. उन्होंने भामाशाहों से अपील की है कि आगे आकर बेजुबान पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में अपना सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details