राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंदी व्याख्याता भर्ती, टॉप 100 रैंक में आने वाले 48 अभ्यर्थियों ने की काउंसलिंग में शामिल करने की मांग - RPSC exam

बाड़मेर में स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 में टॉप 100 रैंक में आने वाले 48 अभ्यर्थियों ने RPSC पर काउंसलिंग रोकने का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

RPSC पर लगाया काउंसलिंग रोकने का आरोप
RPSC पर लगाया काउंसलिंग रोकने का आरोप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 10:46 PM IST

बाड़मेर. स्कूल व्याख्याता भर्ती हिंदी 2022 में टॉप 100 रैंक में आने वाले 48 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में रोड़ा आ गया है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बाड़मेर व जालोर जिले के 48 अभ्यार्थियों को छोड़कर 1408 अभ्यार्थियों की सूची शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेज दी है, जिनकी काउंसलिंग 2 से 5 जनवरी तक होगी. काउंसलिंग से वंचित हो रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने न्याय दिलाने की मांग की.

काउंसलिंग में शामिल करने की मांग : अभ्यर्थी डूंगरदान ने बताया कि उनका व्याख्याता हिंदी में 14वीं रैंक के साथ चयन हुआ है. बाड़मेर और जालोर जिले के टॉप 100 में आने वाले अभ्यर्थियों की आरपीएससी ने काउंसलिंग रोक दी है. सत्यापन में आवश्यक दस्तावेज सही थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि आरपीएससी को अगर किसी प्रकार संदेह है तो उसकी जांच करे, हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन 2 जनवरी शुरू होने वाली काउंसलिंग में हमें शामिल किया जाए.

इसे भी पढ़ें-स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 के विवादित प्रश्नों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बता दें कि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 हिंदी विषय की परीक्षा 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी. 14 जून 2023 को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. प्रोविजनल सूची में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन अगस्त माह में हो गए थे. अंतिम रूप से परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर को जारी किया गया था. 1458 अभ्यर्थी इसमें चयनित हुए. 27 दिसंबर 2023 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने चयनित अभ्यर्थियों की एक काउंसलिंग सूची जारी की, जिसमें 1408 अभ्यर्थी शामिल किए गए. अभ्यर्थियों का आरोप है कि जालोर, बाड़मेर के 48 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बिना कोई कारण बताए रोक दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details