बाड़मेर. स्कूल व्याख्याता भर्ती हिंदी 2022 में टॉप 100 रैंक में आने वाले 48 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में रोड़ा आ गया है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बाड़मेर व जालोर जिले के 48 अभ्यार्थियों को छोड़कर 1408 अभ्यार्थियों की सूची शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेज दी है, जिनकी काउंसलिंग 2 से 5 जनवरी तक होगी. काउंसलिंग से वंचित हो रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने न्याय दिलाने की मांग की.
काउंसलिंग में शामिल करने की मांग : अभ्यर्थी डूंगरदान ने बताया कि उनका व्याख्याता हिंदी में 14वीं रैंक के साथ चयन हुआ है. बाड़मेर और जालोर जिले के टॉप 100 में आने वाले अभ्यर्थियों की आरपीएससी ने काउंसलिंग रोक दी है. सत्यापन में आवश्यक दस्तावेज सही थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि आरपीएससी को अगर किसी प्रकार संदेह है तो उसकी जांच करे, हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन 2 जनवरी शुरू होने वाली काउंसलिंग में हमें शामिल किया जाए.