बाड़मेर.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, ऐसे में स्थिति और भयावह होती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के कुल 411 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमित 64 लोगों ने कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि, प्राप्त 2917 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 411 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 3751 हो गए है. वहीं, राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 399 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 87 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कालेज बाड़मेर में 18 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में 8 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविद्यालय बायतु में 63 मरीज और 36 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. इसके साथ ही 3169 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है.