जालोर.पड़ोसी जिले बाड़मेर में भारी मात्रा में नकली नोट की खेप मिलने के बाद जालोर किले में स्थित एक मंदिर से भी शनिवार को नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है. नकली नोट पुलिस ने बरामद करके भीनमाल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन मंदिर से मामला जुड़ा होने के कारण अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस को किसी मुखबिर से सूचना मिली कि किले पर स्थित एक मंदिर में रुके कुछ लोगों के पास नकली नोट है. जिसके बाद पूरी गोपनीयता से जालोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किले पर स्थित मंदिर में दबिश दी. इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस को 40 हजार रुपए के नकली नोट मिले है.
पढ़ें-6 लाख से अधिक के नकली नोटों के साथ शख्स गिरफ्तार...बड़े खुलासे की संभावना
बाड़मेर के बाद जालोर में बरामद हुए नकली नोट
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिले बाड़मेर में दो दिन पूर्व भारी मात्रा में नकली नोट पुलिस ने बरामद करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उस खुलासे के बाद शनिवार को जालोर पुलिस ने किले पर चढ़कर नकली नोटों की खेप पकड़ी है. लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है कि कितने लोग पकड़े गए है.
मंदिर से जुड़ा मामला होने के कारण खामोश है पुलिस
जिला मुख्यालय से मंदिर करीबन 1 हजार फीट ऊंची पहाड़ियों पर जालोर दुर्ग स्थित है, जिसमें बने मंदिर में रह रहे लोगों के पास 40 हजार के नकली नोट मिलने के बाद पुलिस भी उलझन में है. जिले में नकली नोटों का मामला पहली बार नहीं है. इससे पूर्व जालोर के सरावास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में नकली नोट छापने की मशीन बरामद हो चुकी है. लेकिन तब यह कार्रवाई पाली की पुलिस ने की थी.