बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पर मां की आंखों के सामने उसका चार साल का मासूम जिंदा जल गया. बताया जा रहा है कि झोपड़ी में दो मासूम खेले थे और मां खाना बना रही थी, इस दौरान वह किसी काम से बाहर निकली. वापस आकर देखा तो उस झोपड़ी में आग लगी हुई थी.
दोनों मासूम झोपड़ी में फंस गए. मां ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आग से एक मासूम को बचा लिया, लेकिन दूसरे को बचा नहीं पाई. दूसरा बच्चा आग में जिंदा जल गया. इस दुखद घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दरसअल, जिले के बालोंतरा के आकड़ली बक्सीराम के राजस्व गांव सुथारों की ढाणी निवासी खम्मादेवी शनिवार शाम को अपनी ढाणी के कच्चे झोपड़ी में खाना बना रही थी. वहीं, पास में उसके मासूम बेटे ललित (4 ) व हितेश खेल (2.5) रहे थे. बच्चों को खेलने में मस्त थे. तभी खम्मादेवी अपनी ससुर को खाना देने गई तो कुछ देर बाद ही बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. खम्मा देवी दौड़ कर झोपड़ी पर पहुंची. झोपड़ी में आग लगी हुई है तो खम्मा देवी के होश फ़ाख्ता रह गए.