राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बाइक को बचाने की चक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, 4 की हालत गंभीर - राजकीय अस्पताल

बाड़मेर के सिवाना में एक बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया.

barmer latest news, स्कॉर्पियो गाड़ी, सिवाना क्षेत्र

By

Published : Oct 28, 2019, 11:42 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के नेशनल हाईवे 325 पर मवड़ी गांव के पास बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की सहायता से राजकीय अस्पताल सिवाना लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया.

बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी

सिवाना क्षेत्र के मवड़ी गांव के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सिवाना की तरफ आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर के स्कूल की दीवार तोड़ कर पलटी खा गई. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार करीब 8 लोगों में से 4 लोगों को गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद ग्रामीणों की ओर से 108 की मदद से गंभीर घायलों को सिवाना राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में मनोहरसिंह भागवा निवासी, महेंद्रसिंह धरबालो की ढाणी, जिनेन्द्रसिंह इंद्राणा, चिंटू और अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि दुर्घटना में एक लड़का भी शामिल है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला, 20 घायल

वहीं, दुर्घटना को लेकर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों से मिलकर हाल चाल जाना और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details