बाड़मेर.सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. जिसके चलते आए दिन कोरोना संक्रमितो की मौत हो रही है. मंगलवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में 209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
इसी के साथ जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 2046 तक पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की जान भी जा रही है. उन्होंने बताया कि आज जिले में 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 99 पहुंच गया है.