राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर मिले बाड़मेर में 4 CORONA POSITIVE मरीज

बाड़मेर में मंगलवार को 4 और कोरोना को मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन द्वारा क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है.

बाड़मेर न्यूज, BARMER NEWS, BARMER CORONA UPDATE
बाड़मेर में 4 CORONA POSITIVE मरीज

By

Published : Jun 9, 2020, 9:51 PM IST

बाड़मेर. शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शहर के सरदारपुरा इलाके में मां-बेटी और जटियों का वास इलाके में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इन सभी के नमूने 6 जून को लिए गए थे. इसके अलावा एक कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही. जिससे लोगों की आवाजाही बढ़ी है. जिस वजह से लगातार अब कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मां-बेटी और जटियों का वास इलाके में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ेंःजयपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

उन्होंने बताया कि प्रवासियों की वजह से कोविड-19 के आंकड़े तेजी से बढ़े थे, लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में आ रही है. हालांकि अब संक्रमित मरीज रिकवर हो रहे हैं. जिले में अब तक 109 पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिनमें से 83 की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details