बाड़मेर. शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शहर के सरदारपुरा इलाके में मां-बेटी और जटियों का वास इलाके में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इन सभी के नमूने 6 जून को लिए गए थे. इसके अलावा एक कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही. जिससे लोगों की आवाजाही बढ़ी है. जिस वजह से लगातार अब कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मां-बेटी और जटियों का वास इलाके में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.