बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का काफी उत्साह नजर आया बाड़मेर जिला परिषद सदस्य के लिए 35 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 415 उम्मीदवार नामांकन पत्र भरे नामांकन दाखिल करने आए. उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत समिति कार्यालय और उपखंड अधिकारी कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारियों को अपने नामांकन पत्र सौंपा.
पढ़ें:जोधपुर: भूमि अधिग्रहण के 35 साल बाद रेलवे ने शुरू किया निर्माण कार्य, उच्च न्यायालय ने निर्माण पर लगाई अंतरिम रोक
नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जिला मुख्यालय पर पंचायती राज चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के साथ समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे. जिला परिषद सदस्य पद के लिए बायतु से वार्ड संख्या-34 के ताजा राम जिला मुख्यालय पर पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए विकास कार्यों को लोग संतुष्ट हैं और पिछले 2 साल से कांग्रेस की सरकार में कोई काम नहीं हुआ. इस बार हम पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर जिला प्रमुख और पंचायत समिति सदस्यों पर अपनी जीत दर्ज करवाएंगे.
पढ़ें:पुलिसकर्मी को गैलेंट्री अवार्ड रूल्स के तहत नहीं मिला परिलाभ, राजस्थान उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस
इसी तरह बाड़मेर ग्रामीण पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने आए छोटू सिंह पवार ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस द्वारा कई विकास कार्य करवाए गए गए हैं, जिसके चलते लोग खुश हैं और हर बार की तरह इस बार भी बाड़मेर जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस की जीत होगी. पंचायत समिति सदस्य पद भी कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने भी बाड़मेर के ग्रामीण पंचायत से वार्ड नंबर-4 से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है और 36 कौम का समर्थन मिल रहा है. लोगों के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे.
गौरतलब है कि बाड़मेर में हमेशा से ही जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस बार भाजपा के अलावा आरएलपी भी चुनाव मैदान में है. ऐसे में ये दोनों पार्टियां भी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं. लेकिन, भाजपा को उम्मीदवार ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.