बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चार माह पूर्व शुरू हुए कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आने के बाद से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बालोतरा शहर में 582 तक पहुंच गया है. शहर में बढ़ते कोराना संक्रमण से अब उपखण्ड वासी सहमें नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 595 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 77,965...अबतक 1025 की मौत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी के तहत शनिवार को राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की जांच रिपोर्ट मे 34 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमे बालोतरा शहर के 13, जसोल के 4, सिवाना के 4, सिणधरी के 1, असाडा के 1, तिलवाड़ा के 1, समदड़ी के 5, इनदराना के 3, पारलूके 1 और पादरू के 1 पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग सम्पर्क में आने वालों की हिस्ट्री लेने में जुट गया है.
यह भी पढ़ें-जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ये आंकड़ा 224 तक पहुंच गया है. बालोतरा उपखण्ड की बात करें तो अब तक 806 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बालोतरा में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ. गणपत कच्छवाह, कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह, हैल्थ सुपरवाइजर सौरभ पंवार, 108 एम्बुलेंस ओम माली और दिनेश प्रजापत ने मौका स्थिति का जायजा लेकर संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा है.