बाड़मेर.राजस्थान सहित पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं, बाड़मेर जिले में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के पिछले रिकॉर्ड टूट गए हैं. यहां पहली बार एक ही दिन में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है. जिले के पुरानी सब्जी मंडी में 12, महावीर नगर में 10, जीनगर मोहल्ला में 5, कल्याणपुरा में 3 और इंदिरा कॉलोनी में 1 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. पहली बार एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
बीसीएमएचओ डॉ. सत्ता राम भाकर ने बताया कि बाड़मेर के अलग-अलग इलाकों से 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद सभी कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 391 पर पहुंच गया है.
बीसीएमएचओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. थोड़ी भी लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ती नजर आ रही है.
पढ़ें:जुलाई अंत तक होगा राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार: रघुवीर सिंह मीणा