समदड़ी (बाड़मेर). जिले के समदड़ी क्षेत्र के होतरड़ा गांव में बीते शनिवार को आयोजित कार रेसिंग के दौरान एक ही परिवार की 3 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी मांगों को लेकर शवों के साथ शनिवार से ही घटनास्थल पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों ने करीब 31 घंटे बीत जाने के बाद शव उठाए.
वहीं, कल हुई सड़क दुर्घटना को लेकर करीब 31 घंटे बीत जाने के बाद आखिरकार कलेक्टर और एसपी की समझाइश पर परिजनों ने शव उठाए. घटनास्थल पर ही बैठे परिजनों व समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस घटनाक्रम को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज प्रतापसिंह, स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर परिवारजनों से समझाइश की.
पढ़ें- अजमेर में 250 हेड कांस्टेबल ने आजमाया अपना भाग्य, SI के 59 पदों के लिए दी परीक्षा
बता दें कि समझाइश के दौरान पीड़ित परिवार और समाज के लोगों ने आयोजकों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे, जिसके चलते शाम को करीब 4 बजे तक परिवारजनों के साथ समझाइश के बाद ही शव उठाए गए. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए शव को उठाने की बात कही. वहीं घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर कई थानों के थाना अधिकारी व पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा.
घटनास्थल से करीब 4:30 बजे शवों को राजकीय अस्पताल समदड़ी लाया गया, वहीं परिजनों की मांगों पर सहमति होने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, रैली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की रैली हमेशा होती रहती है. वह इस बार राजस्थान में जो रैली हुई इसमें रैली आयोजकों की ओर से ही सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की बात कही.