राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर कार चैंपियनशिप हादसा मामले में परिजनों ने 31 घंटे बाद उठाए शव

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के होतरड़ा गांव में बीते शनिवार को आयोजित कार रेसिंग के दौरान एक ही परिवार की 3 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी मांगों को लेकर शवों के साथ शनिवार से ही घटनास्थल पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों ने करीब 31 घंटे बीत जाने के बाद शव उठाए.

कार रेसिंग न्यूज , बाड़मेर न्यूज, Barmer News

By

Published : Sep 22, 2019, 11:53 PM IST

समदड़ी (बाड़मेर). जिले के समदड़ी क्षेत्र के होतरड़ा गांव में बीते शनिवार को आयोजित कार रेसिंग के दौरान एक ही परिवार की 3 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी मांगों को लेकर शवों के साथ शनिवार से ही घटनास्थल पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों ने करीब 31 घंटे बीत जाने के बाद शव उठाए.

कार की टक्कर से 3 व्यक्तियों की मौत

वहीं, कल हुई सड़क दुर्घटना को लेकर करीब 31 घंटे बीत जाने के बाद आखिरकार कलेक्टर और एसपी की समझाइश पर परिजनों ने शव उठाए. घटनास्थल पर ही बैठे परिजनों व समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस घटनाक्रम को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज प्रतापसिंह, स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर परिवारजनों से समझाइश की.

पढ़ें- अजमेर में 250 हेड कांस्टेबल ने आजमाया अपना भाग्य, SI के 59 पदों के लिए दी परीक्षा

बता दें कि समझाइश के दौरान पीड़ित परिवार और समाज के लोगों ने आयोजकों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे, जिसके चलते शाम को करीब 4 बजे तक परिवारजनों के साथ समझाइश के बाद ही शव उठाए गए. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए शव को उठाने की बात कही. वहीं घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर कई थानों के थाना अधिकारी व पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा.

घटनास्थल से करीब 4:30 बजे शवों को राजकीय अस्पताल समदड़ी लाया गया, वहीं परिजनों की मांगों पर सहमति होने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, रैली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की रैली हमेशा होती रहती है. वह इस बार राजस्थान में जो रैली हुई इसमें रैली आयोजकों की ओर से ही सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की बात कही.

पढ़ें-जयपुर नगर निगम में अब काम नहीं तो दाम नहीं : मेयर विष्णु लाटा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं था. एसपी ने बताया कि कंपनी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने ही जिम्मेदारी ली थी उस उपरांत भी अगर इस तरह की घटना हुई है तो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. एसपी ने पुलिस की लापरवाही पर किए सवालों से बचते हुए कहा कि ऐसा कुछ है तो यह जांच का विषय है.

वहीं, मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से कलेक्टर ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को 3 लाख का चेक दिया. सिवाना विधायक ने पीड़ित की परिवार सहायता हेतु सरकार के नियमानुसार मिलने वाली सहायता दिलवाने की बात कही. कांग्रेस प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह के परिजनों और प्रशासन के बीच मध्यस्था करते हुए समझाइश के सराहनीय प्रयास करते रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए संभागीय आयुक्त और आईजी ने समदड़ी पहुंचकर घटना की जानकारी मिली.

पढ़ें- जयपुर में कार बुक करने के नाम पर 1 लाख 99 हजार की ठगी, मामला दर्ज

मुख्यमंत्री गहलोत ने समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना मामले को गंभीर लेते हुए बड़ा फैसला लिया है. वहीं, इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है. साथ ही संभागीय आयुक्त को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस ने हिट एंड रन का मामला मानते हुए आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. समदड़ी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी जी.गिल सहित पांच कंपनियों मैक्स, पेरिएन्स महिंद्रा, जेके टायर, एमआरएफ टायर, एफएमएससीआई द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स, क्लब ऑफ इंडिया के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details