बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे में मुगड़ा पर हुई ज्वैलर्स की कार से चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.
बालोतरा क़स्बे के मुगड़ा चौराहे पर 16 अगस्त की रात को कार में सवार ज्वैलर्स के साथ मुगड़ा चौराहे पर चौधरी होटल के पास खड़ी कार में रखी. जिसके बाद घटना की रिपोर्ट बालोतरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
घटना का विवरण
जसोल निवासी बिहारीलाल पुत्र पुखराज ने 16 अगस्त को पुलिस थाना बालोतरा में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मैं और मेरा भाई मुकेश दोनों विक्रम पुत्र मदनसिंह निवासी असाडा की गाड़ी किराए कर जोधपुर लेकर गए थे. जोधपुर से वापस आते समय मुगड़ा चौराहे पर विक्रम ने बताया कि मेरे दो दोस्त आए हुए हैं, उनसे मिलकर आता हुं. फिर विक्रम ने अपने दो दोस्तों को लेकर चौधरी होटल पर कार रोकी. हमसे कहा कि थोडी देर में चलते है.
वहीं, बताया कि हमने पांच किलो चांदी की अंगुठिया औऱ जोधपुर में 15 हजार 222 ग्राम चांदी बेचकर लाई राशी 8 हजार 85 हजार रूपए कार में रखे थे. फिर विक्रम और उसके दो साथी कार में रखी चांदी की अंगुठिया और 8 हजार 85 हजार रूपए लूटकर कार लेकर फरार हो गये थे. घटना को लेकर बालोतरा पुलिस की ओर से धारा 392/34 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें-बाड़मेर: दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से बदमाशों ने चुराई बाइक और 3 लाख रुपए
पुलिस को मिली सफलता
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में नामजद मुलजिम विक्रम पुत्र मदनसिंह निवासी असाडा मय दो साथियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा और वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में बगुडराम उप निरिक्षक पुलिस की टीम की ओऱ से मामले में गहन तलाश करते हुए सोमवार को मुख्य आरोपी विक्रमसिंह पुत्र मदनसिंह निवासी असाडा को मय उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी विक्रम सिंह और उसके दो साथियों से 2 लाख 74 हजार 400 रूपए की राशी बरामद की गई. तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.