राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सिवाना में वाहन चोरी के मामले में 2 और लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर के सिवाना में पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी के मामले में 2 और लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से कई वारदातों को लेकर गंभीरता से पूछताछ कर रही है.

Siwana Barmer News,  बाड़मेर में आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर के सिवाना में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2020, 12:09 AM IST

सिवाना (बाड़मेर).लॉकडाउन में रियायत के बाद जिले में फिर से अपराधी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस भी जिले में अपराध रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. सिवाना थाना पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी के मामले में 2 और लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपत सिंह, बालोतरा के वृताधिकारी सुभाष चंद्र के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी मदन सिंह पुत्र हीर सिंह और भरत कुमार पुत्र सांवला राम को गिरफ्तार किया है. वहीं, लूट के मामले मेंं भंवर सिंह पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:कर्ज वसूली से परेशान किसान ने की आत्महत्या, बैंक प्रबंधक पर मामला दर्ज

सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि अल्टो कार और बाइक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी. इस दौरान आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. वहीं, जब इस आधार पर बुधवार को संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की गई तो मदन सिंह और भरत ने बताया कि 5 मार्च को उन्होंने एक अल्टो कार और 22 मार्च को एक बाइक सिवाना इलाके में चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सिवाना के अलावा जालोर से एक अल्टो कार, विशनगढ़ से एक बोलेरो गाड़ी, सांचौर से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और जालोर जिले से 3 बाइक चोरी की है. सिवाना में बाइक चोरी करने के बाद आरोपियों ने उसी रात एक चारपहिया वाहन को चोरी करने का भी असफल प्रयास किया था.

बेहद शातिर बदमाश है मदन सिंह

पुलिस ने बताया कि जालोर का रहने वाला आरोपी मदन सिंह आला दर्जे का बदमाश है. वो बेहद शातिर प्रवृति का है. वो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हर हमेशा अपनी लोकेशन बदल लेता था. मदन सिंह 5 महीने पहले ही आंध्र प्रदेश से अपने गांव आया था. यहां आने के बाद स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रलोभन्न देकर अपने साथ मिलाया और चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. वो अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी बिताने के लिए चोरी की वारदातो को अंजाम देता था. सिवाना थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर वाहन चोरी के अन्य मामलों में गहनता से पूछताछ कर रही है.

भंवर सिंह ने की थी लूट की ये वारदात

सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि 28 दिसंबर 2019 को सिवाना में एक घर में घुसकर हरीश कुमार जैन को पिस्तौल और चाकू से डरा-धमका कर मारपीट कर सोने की चेन और 10 हजार रुपए लूटकर ले जाने के मामले मे फरार चल रहे आरोपी भंवर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक भंवर सिंह को हरीश जैन के घर पर सोना होने की झूठी जानकारी मिली थी. इस आधार पर उसने अपने दोस्त सुरेंद्र सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर गंभीरता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details