बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर में जहां सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसकी वजह से जिला अस्पताल के बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में मंगलवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है इस दूसरी लहर में पहली बार एक साथ 164 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जिन्हें छुट्टी दी गई. बाड़मेर जिले में मंगलवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में 2181 आरटी पीसीआर जांच में 290 नए कोविड-19 मरीज सामने आए हैं.
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को एक्टिव केस बढ़कर 2947 हो गए. 386 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 17 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 80 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 5 मरीज कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा, 47 मरीज कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविद्यालय बायतु और 29 निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं 2383 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर
उन्होंने कहा कि मंगलवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर है 164 मरीजों ने कोविड के खिलाफ जंग जीतकर स्वस्थ हुए जिनको मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया. नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 9556 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 136 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में इसको वाले 299 संदिग्ध कोविड राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 57 संदिग्ध कोविड राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.
डूंगरपुर में पुलिस प्रशासन सख्ती, वसूला जुर्माना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए डूंगरपुर पुलिस एक्शन में है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद बेवजह सड़को पर घुमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरपुर क्वारेंटिंन सेंटर भेज दिया गया है.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. बावजूद कई लोग नियमों की अव्हेलना करते हुए बिना वजह ही सड़कों पर वाहन लेकर घुमते-फिरते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. सुबह 11 बजे अनुमत बाजार के बंद होने के बाद भी जो लोग बिना वजह घुमते दिखाई देने पर पुलिस की ओर से उन्हें सुरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं उनके वाहनों को जब्त कर थाने में रखवाया गया है. कई लोगों के चालान बनाकर जुर्माना भी वसूल किया गया है.