राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में आए 266 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 2 हजार 500 के पार - बाड़मेर में कोरोना के कुल आंकड़े

बाड़मेर में शुक्रवार को कोविड-19 के 266 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 2 हजार 500 के पार पहुंच गया है और 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राहत की बात यह है कि 69 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें छुट्टी दी गई है.

corona infected patients arrived in Barmer
बाड़मेर में आए 266 नए कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Apr 30, 2021, 10:36 PM IST

बाड़मेर.प्रदेश भर में तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा है. दूसरी लहर में कोविड-19 का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में जितनी व्यवस्थाएं की जा रही है वह नाकाफी हो रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर लगातार व्यवस्थाओं को बढ़ाने में लगे हुए हैं.

वहीं, शुक्रवार को बाड़मेर में कोविड-19 के 266 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 2 हजार 500 के पार पहुंच गया है और 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राहत की बात यह है कि 69 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें छुट्टी दी गई है.

पढ़ें:ऑक्सीजन की किल्लत पर रात में ही जयपुर गए विधायक मेवाराम जैन, रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लौटे

बता दें कि बाड़मेर जिले में शुक्रवार को प्राप्त 2370 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 266 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को एक्टिव केस बढ़कर 2503 हो गए हैं. जिसमें 378 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 13 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 74 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 2 मरीज कोविड केयर सेंटर नाकोड़ा रोड़ बालोतरा और 38 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

साथ ही 1998 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं और 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 8636 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 116 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 318 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 48 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details