बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतराउपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दो महीने पहले शुरू हुए कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बालोतरा में कोरोना का आंकड़ा अब तक 500 के पार पहुंच गया.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा में शुक्रवार को 26 कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं, बालोतरा पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित 10 पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार ने बताया कि शुक्रवार को पेंडिंग सैंपल की आई रिपोर्ट के अनुसार बालोतरा थाने के 11 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें-Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 613 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 58,027...अबतक 845 की मौत
वहीं, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कर्फ्यू वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना के 613 नए मामले शुक्रवार सुबह देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 58,027 हो गया. वहीं बीते 12 घंटों में 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक 845 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव सीकर, बीकानेर और अजमेर जिले में देखने को मिले हैं.
कित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अजमेर से 76, बांसवाड़ा से 25, बाड़मेर से 15, भरतपुर से 22, बीकानेर से 84, बूंदी से 17, डूंगरपुर से 23, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 50, कोटा से 61, नागौर से 64, पाली से 13, सीकर से 89, टोंक से 19 और उदयपुर से 43 केस सामने आए हैं.