बाड़मेर.शहर के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार देर रात एक टैंकर ने कार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. वह इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरार हुए टैंकर की तलाश शुरू की, जिस पर कुछ ही दूर टैंकर को छोड़कर चालक फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने जब टैंकर की तलाश ली, जिसमें टैंकर के केबिन में से अवैध डोडा पोस्त से भरे दो कट्टे बरामद की गई. वहीं फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने मंगलवार देर शाम इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, सोमवार देर रात बालाजी अस्पताल के सामने कार को टक्कर मारकर एक टैंकर घटनास्थल से फरार हो गया. कुछ ही दूरी पर टैंकर को छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं तलाशी लेने पर टैंकर के केबिन में दो कट्टों में 26 किलो डोडा पोस्त पाए जाने पर जब्त कर मुलजिम के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर अनुसंधान किया गया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है कार्यरत
वहीं फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार कांडला पोर्ट से पंजाब की तरफ एक टैंकर जा रहा था. तभी बाड़मेर में बालाजी अस्पताल के पास एक कार को टक्कर मार दी, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं ट्रक चालक कुछ ही दूरी पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, जिस पर ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में रखे करीब 26 किलो डोडा पोस्ट बरामद की गई है. वहीं फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.