राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: टैंकर में रखा 26 किलो डोडा पोस्त जब्त, फरार चालक की तलाश जारी

बाड़मेर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर में परिवहन किए जा रहे अवैध डोडा पोस्त को जब्त करने की सफलता हाथ लगी है. वही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि कांडला पोर्ट से पंजाब की तरफ जा रहे केमिकल से भरे टैंकर ने बाड़मेर के कोतवाली थाना इलाके में एक कार को टक्कर मारकर फरार हो रहा था. तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

अवैध परिवहन  क्राइम इन धौलपुर  गांजा तस्कर गिरफ्तार  एनडीपीएस एक्ट  NDPS Act  ganja smuggler arrested  crime in dholpur  illegal transport  doda poppy seized  tanker hit the car
फरार चालक की तलाश जारी

By

Published : Jun 15, 2021, 11:05 PM IST

बाड़मेर.शहर के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार देर रात एक टैंकर ने कार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. वह इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरार हुए टैंकर की तलाश शुरू की, जिस पर कुछ ही दूर टैंकर को छोड़कर चालक फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने जब टैंकर की तलाश ली, जिसमें टैंकर के केबिन में से अवैध डोडा पोस्त से भरे दो कट्टे बरामद की गई. वहीं फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है.

कोतवाली थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने मंगलवार देर शाम इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, सोमवार देर रात बालाजी अस्पताल के सामने कार को टक्कर मारकर एक टैंकर घटनास्थल से फरार हो गया. कुछ ही दूरी पर टैंकर को छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं तलाशी लेने पर टैंकर के केबिन में दो कट्टों में 26 किलो डोडा पोस्त पाए जाने पर जब्त कर मुलजिम के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर अनुसंधान किया गया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है कार्यरत

वहीं फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार कांडला पोर्ट से पंजाब की तरफ एक टैंकर जा रहा था. तभी बाड़मेर में बालाजी अस्पताल के पास एक कार को टक्कर मार दी, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं ट्रक चालक कुछ ही दूरी पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, जिस पर ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में रखे करीब 26 किलो डोडा पोस्ट बरामद की गई है. वहीं फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

धौलपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

धौलपुर में बसेड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा आरोपी के कब्जे से 14 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में अभियोग दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान के दौरान गांजा तस्करी के महत्वपूर्ण ठिकानों की जानकारी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

बसेड़ी थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना इलाके के सिहोली गांव के पास जगनेर सड़क मार्ग पर एक गांजा तस्कर गांजे की तस्करी करने की फिराक में घूम रहा है.

धौलपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 32 वर्षीय भूदेव पुत्र शिवदयाल कुशवाह, निवासी, मंडी मिर्जा खान, फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा को घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से 14 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा बरामद कर लिया. उन्होंने बताया गांजा तस्कर पिछले लंबे समय से इलाके में गांजे की अनाधिकृत तरीके से तस्करी कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में अभियोग दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details