बाड़मेर.जिले में लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है यही वजह है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन नए कोविड-19 मरीजों के लिए वार्ड बनाने की नौबत आ रही है. वहीं ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्था में भी अब चरमर आने लगी है.
बता दें कि बुधवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में 24 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही जिले में बुधवार को 2571 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 193 हो गए हैं. 8 मरीज राजकीय अस्पताल में और एक मरीज बालोतरा अस्पताल में भर्ती हैं, 165 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. नए मामलों के साथ ही जिले में अब तक 5 हजार 845 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और 86 लोगों की मौत हो चुकी है.