राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मामला दर्ज - road accident news

बाड़मेर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक 22 वर्षीय युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

barmer news, युवक की मौत, road accident
बाड़मेर में ट्रैक्टर ने युवक को कुचला

By

Published : Jan 15, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:06 AM IST

बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 22 वर्षीय युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने गांव भाटी की तरफ पैदल जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर चलाक ने उसे कुचल दिया.

पढ़ें:अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैमरे से रखी जा रही निगरानी...सीधे घर पहुंचेगा चालान

घटना के बाद आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले के संबंध में जानकारी जुटाई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर में ट्रैक्टर ने युवक को कुचला

जांच अधिकारी उगम दान ने बताया कि 22 वर्षीय युवक गोपाराम पैदल ही अपने गांव की तरफ जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इसके बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें:चूरू: लोक परिवहन बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 11 घायल

वहीं, मृतक के पिता मोहनलाल ने शियाकत देकर बताया है कि उनका बेटा गोपाराम अपने गांव की तरफ जा रहा था, तभी एक ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details