बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा उपखण्ड में शुक्रवार को 21 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है. बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 280 पहुंच गई है. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 15 मामले बालोतरा शहर से आए हैं.
इसके अलावा सांकरणा से 2, जसोल से 2, रानीदेशपुरा से 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. एक साथ 21 नए कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है और संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है.
पढ़ें:बीकानेर में कोरोना के 12 नए केस, सभी पॉजिटिव बैंककर्मी
चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करना शुरू कर दिया है. संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बालोतरा में पहला कोरोना पॉजिटिव एक फ्रूट विक्रेता आया था.