राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : बालोतरा में कोरोना के 21 नए मामले, चिकित्सा विभाग अलर्ट - corona positive in barmer

बाड़मेर जिले के बालोतरा में शुक्रवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से संक्रमित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

corona virus,  barmer news,  rajasthan news,  corona case in barmer,  corona positive in barmer,  corona case in rajasthan
बालोतरा में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए

By

Published : Jun 26, 2020, 4:24 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा उपखण्ड में शुक्रवार को 21 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है. बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 280 पहुंच गई है. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 15 मामले बालोतरा शहर से आए हैं.

इसके अलावा सांकरणा से 2, जसोल से 2, रानीदेशपुरा से 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. एक साथ 21 नए कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है और संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

पढ़ें:बीकानेर में कोरोना के 12 नए केस, सभी पॉजिटिव बैंककर्मी

चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करना शुरू कर दिया है. संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बालोतरा में पहला कोरोना पॉजिटिव एक फ्रूट विक्रेता आया था.

प्रदेश में कोरोना अपडेट...

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,387 हो गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 380 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है.

पढ़ें:कोटा में Corona के 23 नए मामले, जूस सेंटर पर आए 9 लोग भी मिले पॉजिटिव

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 7,57,137 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 7,37,395 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,355 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 12,935 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 12,658 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 380 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 3,072 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 4,701 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 97 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्य के सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details