बाड़मेर.जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की रफ्तार पिछले दो दिनों से धीमी पड़ चुकी है जो शुभ संकेत है. वहीं संक्रमितों की तुलना में अधिक संक्रमित अब नेगेटिव भी हो रहे हैं. शुक्रवार को आई 2702 कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में जिले में 203 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और शुक्रवार को अपने घरों पर आइसोलेट और चिकित्सा संस्थानों में भर्ती 261 संक्रमित निगेटिव भी हुए हैं.
वहीं, नए संक्रमितों के साथ जिले के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 3166 पर पहुंच गया है. हालांकि शुक्रवार को जिले में 3 लोगों की मौत भी हुई है. इससे जिले में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा अब 195 पर पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में शुक्रवार को प्राप्त 2702 आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में 203 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जहां शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 3166 हो गई है.