बाड़मेर. शहर के बाद अब गांव भी दूसरी लहर की चपेट में आ रहे हैं. अब सीमा सुरक्षा बल के जवान भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं लेकिन अपनी हिम्मत और हौसले के बूते कोरोना को हराकर वे 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. अभी गुजरात फ्रंटियर में कुल 16 हजार के करीब जवान हैं जिसमें से 8 सौ से ज्यादा जवान संक्रमित हो गए हैं. करीब 600 जवानों ने कोरोना वायरस को हराकर अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली है.
बॉर्डर पर भी कोरोना का कहर, अब तक 200 जवान हो चुके संक्रमित...ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे
कोरोना की दूसरी लहर बाड़मेर की सरहदों पर ड्यूटी कर रहे जवानों को भी चपेट में ले रहा है. अब तक 200 जवान संक्रमित हो गए हैं जबकि तीन की मौत हो चुका है. संक्रमण से ठीक होने के बाद जवान आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ जरूरी सामग्री का भी वितरण कर रहे हैं.
वहीं 200 जवान अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. कोरोना से अब तक 3 जवानों की मौत भी हो गई है. ग्रामीण इलाकों में प्रकोप के बाद बॉर्डर के इलाकों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ग्रामीण इलाकों में लोगों की मदद के लिए बीड़ा उठाया है. कई जगहों पर सीमा सुरक्षा बल के जवान ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं. सैनिटाइजर से लेकर मास्क बांटने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए अलग से सभी बटालियन पर कोविड-सेंटर बनाए गए हैं. वहीं पर संक्रमित जवानों का इलाज किया जाता है. अब तक बड़ी तादाद में जवान संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन जवानों की रिकवरी जल्दी हो रही है. इसके अलावा कोरोना को लेकर बॉर्डर क्षेत्र के गांवों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. ग्रामीणों को चिकित्सा परामर्श और पीने के पानी व अन्य सामग्री का इंतजाम किया गया है.