बालोतरा (बाड़मेर).बालोतरा में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में दो पहले कोरोना संक्रमण का केस आया था, जिसके बाद यहां पॉजिटिवों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ये आंकड़ा अब 500 के करीब पहुंच गया है.
रविवार को चिकित्सा विभाग ने रिपोर्ट जारी किया. जिसमें बालोतरा शहर में 18, कीटनोद और नेवरी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं सिवाना उपखंड क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. इधर, शहर में दूसरे दिन कर्फ्यू वाले कंटेनमेंट जोन में अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 12 हो गया है. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. आरआर सुथार और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि बालोतरा शहर के वार्ड नं. 37 में एक, वार्ड नं. 8 में 1, वार्ड नं. 30 में 1, वार्ड नं. 20 में 2, पीएनबी बैंक में 4, नयापुरा में 3, वार्ड नं. 12 में तीन, वार्ड नं. 6 में एक, वार्ड नं. 4 में एक सहित सभापति के पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.