राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में 20 नए मामले, कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 500 - rajasthan news

बालोतरा में रविवार को 20 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में पॉजिटिवों का आंकड़ा 500 पहुंच गया है. वहीं शहर में कर्फ्यू वाले इलाके का अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

COVID-19, बालोतरा न्यूज
बालोतरा में 20 नए मामले

By

Published : Aug 9, 2020, 11:08 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).बालोतरा में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में दो पहले कोरोना संक्रमण का केस आया था, जिसके बाद यहां पॉजिटिवों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ये आंकड़ा अब 500 के करीब पहुंच गया है.

रविवार को चिकित्सा विभाग ने रिपोर्ट जारी किया. जिसमें बालोतरा शहर में 18, कीटनोद और नेवरी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं सिवाना उपखंड क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. इधर, शहर में दूसरे दिन कर्फ्यू वाले कंटेनमेंट जोन में अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 12 हो गया है. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. आरआर सुथार और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि बालोतरा शहर के वार्ड नं. 37 में एक, वार्ड नं. 8 में 1, वार्ड नं. 30 में 1, वार्ड नं. 20 में 2, पीएनबी बैंक में 4, नयापुरा में 3, वार्ड नं. 12 में तीन, वार्ड नं. 6 में एक, वार्ड नं. 4 में एक सहित सभापति के पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

यह भी पढ़ें.शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से की आर्थिक राहत पैकेज की मांग

उसके बाद उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कर्फ्यू वाले कंटनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. आरआर सुथार, खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिह, सहीराम, लधाराम पंवार आदि साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details