बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर से लगती पाकिस्तानी सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों ने दो पंजाबी तस्करों को शुक्रवार देर रात पकड़ा था. इन तस्करों से सीमा सुरक्षा बल ने करीब 36 घंटे कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में दोनों तस्करों ने पाक तस्करों से अपने संबंध स्वीकार किए. जिसके बाद सीआरपीएफ ने देर शाम दोनों को गढ़वा पुलिस को सौंप दिया.
बॉर्डर पर पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने - india pakistan border
बाड़मेर बॉर्डर पर शुक्रवार को दो पंजाबी तस्करों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों तस्करों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. बीएसएफ ने पूछताछ के बाद तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है.
शुक्रवार को देर रात सुंदरा बॉर्डर पर ग्रामीणों ने दो संदिग्धों को रेतीले रेगिस्तान की धोरो में बाइक पर देखा तो ग्रामीणों को संदेह हो गया और उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को घेरने की कोशिश की तो बाइक छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और बीएसएफ को दी. बॉर्डर पर 25 किलोमीटर सर्च ऑपरेशन के बाद सुबह 3:30 बजे पंजाबी तस्कर कमलजीत अपने साथी अर्जुन के साथ बीएसएफ के हत्थे चढ़ गया.
सीआरपीएफ ने दोनों तस्करों से पूछताछ में उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. दोनों ने अपना पाकिस्तानी कनेक्शन भी स्वीकार किया. पिछले काफी समय से बाड़मेर बॉर्डर से हेरोइन की तस्करी हो रही है. जिसके बाद बीएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे. अब पुलिस इन दोनों तस्करों से संयुक्त पूछताछ के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय लाएगी. जहां पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ करेंगी.