राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार - 3 करोड़ की हेरोइन जब्त

बाड़मेर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ की हेरोइन को जब्त किया है. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद से पुलिस के धरपकड़ अभियान को और तेज कर दिया गया है.

barmer news, etv bharat hindi news
हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 6:57 AM IST

बाड़मेर. जिले में पुराने तस्कर जोकि बॉर्डर के इलाकों में अक्सर रहते हैं, एक बार से अपनी जड़े फैलाने में लगे हैं. इस बात का खुलासा बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने किया है. आनंद शर्मा के अनुसार जिस तरीके से पिछले 7 दिनों से लगातार कार्रवाई चल रही है. उसमें यह बात सामने आई है कि पुराने तस्कर एक बार फिर से बॉर्डर पर सक्रिय हो रहे हैं.

हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

आनंद शर्मा के अनुसार नकली नोटों के प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ में इस बात का पता चला कि सेड़वा थाने का खंडू खान इस तरीके के काम करता है. उसके बाद पुलिस ने उसे उठाया और पूछताछ की तो पता चला उसके पास से 2 पॉलीथीन की थैलियों में कुल 1 किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन पाई गई. उसके बाद जब पूछताछ की गई तो उसके 1 और साथी से 1 किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस अब इन दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंःअलवर: नीमराणा पुलिस की कार्रवाई, दो किलो गांजा और एक बाइक जब्त

गौरतलब है कि बाड़मेर पुलिस ने 3 दिन पहले 6 लाख से ज्यादा नकली नोट बरामद किए थे. उसके साथ ही कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे गहन पूछताछ में यह सब कुछ सामने आया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर हेरोइन कहां से आई इस बात का खुलासा अभी तक पुलिस की ओर से नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस पाकिस्तान से इसके तार जुड़े होने की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details