राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा सड़क हादसाः टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जले - राजस्थान समाचार

बाड़मेर के गुड़ामालानी में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरजीटी थाना इलाके के मेगा हाईवे पर टैंकर और ट्रेलर आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से आग लग गई, जिसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए.

सड़क हादसे में दो लोग जिंदा जले, Rajasthan News
टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जले

By

Published : Apr 24, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:44 AM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के आरजीटी थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर दो वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि टैंकर में सवार दो व्यक्ति जिंदा जल गए. घटना के बाद मेगा हाईवे पर कई घंटों से जाम है. घटना की सूचना मिलते ही आरजीटी पुलिस थाना मौके पर पहुंची.

दरअसल, सुबह मेगा हाईवे पर टैंकर और ट्रेलर के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में सवार दो व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद टैंकर और ट्रेलर में आग इतनी खतरनाक थी कि ट्रेलर जलकर पूरा खाक हो गया. मौके पर आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में

हादसा आरजीटी पुलिस थाना क्षेत्र के गुरु कृपा होटल के पास हुआ. करीब 3 घंटे से मेगा हाईवे जाम है. जाम इतना बड़ा है कि कई किलोमीटर तक नजर आ रहा है. पुलिस ने कंपनी वालों की मदद से अब हादसे में खाक हुए टैंकर और ट्रेलर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है कि जो व्यक्ति जिंदा जले वह कहां के रहने वाले थे साथ ही की टैंकर और ट्रेलर कहां से कहां तक जा रहे थे अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details