राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 15 - बालोतरा में कोरोना के मरीज बढ़े

कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शनिवार को बालोतरा में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. बता दें कि मरने वाले दोनों मरीजों का जोधपुर में उपचार चल रहा था.

बालोतरा में कोरोना से मौत, Death from Corona in Balotra
बालोतरा में कोरोना से मौत

By

Published : Aug 15, 2020, 6:15 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को दो और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई. जिसके बाद क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. बता दें कि मरने वाले दोनों मरीजों का जोधपुर में उपचार चल रहा था.

वहीं उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 550 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के अनुसार मरने वाले दोनों मरीजों का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था. ऐसे में शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंःउदयपुर में सादगी से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस...संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

दोनों मरीजों को पूर्व में बीमारी थी. वहीं मौत होने वाली महिला असाड़ा की निवासी है. बता दें कि उपखण्ड में पिछले दो माह में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं. जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details