राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 2 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, वारदात CCTV में कैद - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर के गंगाशहर में दो युवकों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. शोर मचने पर पड़ोसी आए और एक जन को पकड़ा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं मारपीट की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

miscreants attacked bullion merchant's house
2 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट

By

Published : Mar 21, 2020, 9:45 PM IST

बाड़मेर. शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका नजारा शहर के उपनगर गंगाशहर के देखने को मिला, जहां दो युवकों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, लेकिन व्यापारी ने भी इन दोनों हमलावरों का डटकर मुकाबला किया. वहीं मारपीट की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

2 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट

मारपीट के बाद आस-पास के लोगों की सजगता के चलते एक युवक को गंगाशहर पुलिस को सौंप दिया. वहीं मारपीट में शामिल दूसरा युवक मौके से भाग गया. गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि चोरी की नीयत से घुसे दो जनों ने घर के लोगों के साथ चाकूबाजी कर मारपीट की.

बताया जा रहा है कि गंगाशहर र बद्री भैरू के पास स्थित राजकुमार सोनी के मकान में दिन दहाड़े दो अज्ञात जने घुस गए, उन्होंने अपने मुंह पर कपड़े से बांधा हुआ था. इस दौरान जब वे घर में ताक झांक कर रहे थे. इस दौरान घर में मौजूद मालिक और उसका बेटा आ गया, जिन्होंने उससे घर में घुसने का कारण पूछा, इस पर दोनों युवकों में से एक ने चाकू निकाला और घर के मालिक पर वार करने का प्रयास किया. इस बीच दोनों युवकों की घर के लोगों से कुछ देर झड़प भी हुई.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर में कोरोना की अफवाह फैलाना पड़ा युवक को भारी, गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि शोर-शराबा मचने पर पड़ोसी आ गए और इनमें से एक जन को पकड़ा लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details