बाड़मेर. जिले चौहटन थाना इलाके में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एक सरकारी ओपनवेल की खुदाई के दौरान बिजली की केबल लोहे के पाइप से टच हो गई, जिसके चलते करंट फैल गया और मजदूरों को चपेट में ले लिया.
जानकारी के अनुसार कापराऊ गांव में बीते 15 से एक सरकारी ओपनवेल की खुदाई का कार्य चल रहा था. हालांकि गत 2 दिनों से कार्य बंद पड़ा था. आज पुनः ओपनवेल का कार्य शुरू किया गया था. खुदाई के कार्य के दौरान शाम करीब 4 बजे के आसपास बिजली की केबल अचानक एक लोहे के पाइप से टच हो गई और फिर उस लोहे के पाइप में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे मजदूर जगदीश (30) पुत्र पूनमाराम निवासी साइयों का तला, जगदीश (25) पुत्र सांगाराम निवासी ईश्वरपुरा कापराऊ करंट की चपेट में आ गए.