राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : 2 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद बच्चेदानी से निकाली 2 किलो की गांठ - barmer latest hindi news

बाड़मेर में जटिल ऑपरेशन के लिए लोगों को पहले बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब जिला अस्पताल के साथ-साथ अब निजी अस्पतालों में भी जटिल ऑपरेशन होने लगे हैं. बाड़मेर शहर के एक निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण खत्री और उनकी टीम ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला के बच्चेदानी से 2 किलो की गांठ निकाल कर उसे नया जीवनदान दिया है.

2 kg lump removed from the uterus, barmer news
2 घंटे की जटिल ऑपरेशन के बाद बच्चेदानी से निकाली 2 किलो की गांठ

By

Published : Mar 25, 2021, 4:10 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन क्षेत्र के धारासर निवासी इमिया देवी करीब दो-तीन वर्ष माहवारी ज्यादा आना और पेट दर्द की समस्या से ग्रसित थीं. ऐसे में महिला ने कई जगह दिखाया लेकिन उपचार हुआ नहीं. जिसके बाद बाड़मेर की एक निजी अस्पताल मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण खत्री ने कई जाँचें करवाने के बाद सामने आया कि महिला की बच्चेदानी में गांठ है. जिसके बाद ऑपरेशन किया गया और करीब 2 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद महिला के बच्चेदानी से 2 किलो की गांठ को बाहर निकालकर उस महिला को नया जीवनदान दिया.

2 घंटे की जटिल ऑपरेशन के बाद बच्चेदानी से निकाली 2 किलो की गांठ

मरीज के परिजन ने बताया कि इमिया देवी को पिछले साल से पेट दर्द की समस्या थी. इसको लेकर कई जगह दिखाया लेकिन कोई इलाज नहीं मिला. जिसके बाद निजी अस्पताल में आए जहां डॉ किरण खत्री और उनकी टीम ने ऑपरेशन करके बच्चा दानी से गांठ को बाहर निकाला. अब इमिया देवी की तबीयत ठीक है.

पढ़ें- जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने किया बाटाडू, झाक और गिड़ा चिकित्सालयों का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण खत्री ने बताया कि महिला कई जगह अपना उपचार करवाने के बाद अस्पताल आई थीं. जिसके बाद उसकी यहां पर पूरी जांच करवाई गई. जाँच में महिला के बच्चेदानी में गांठ होने की बात सामने आई. जिसके बाद पेट में गांठ का जटिल ऑपरेशन किया गया और 2 किलो की गांठ बच्चेदानी से निकाली गई. उन्होंने बताया कि गांठ पूरी तरह बच्चेदानी से चिपकी हुई थी ऐसे में यह जटिल ऑपरेशन करीब 2 घंटे में पूरा हुआ. मरीज को 2 बोतल ब्लड चढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि अब मरीज की हालत ठीक है और जल्द ही उसे छुट्टी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details