बाड़मेर. जिले के चौहटन क्षेत्र के धारासर निवासी इमिया देवी करीब दो-तीन वर्ष माहवारी ज्यादा आना और पेट दर्द की समस्या से ग्रसित थीं. ऐसे में महिला ने कई जगह दिखाया लेकिन उपचार हुआ नहीं. जिसके बाद बाड़मेर की एक निजी अस्पताल मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण खत्री ने कई जाँचें करवाने के बाद सामने आया कि महिला की बच्चेदानी में गांठ है. जिसके बाद ऑपरेशन किया गया और करीब 2 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद महिला के बच्चेदानी से 2 किलो की गांठ को बाहर निकालकर उस महिला को नया जीवनदान दिया.
मरीज के परिजन ने बताया कि इमिया देवी को पिछले साल से पेट दर्द की समस्या थी. इसको लेकर कई जगह दिखाया लेकिन कोई इलाज नहीं मिला. जिसके बाद निजी अस्पताल में आए जहां डॉ किरण खत्री और उनकी टीम ने ऑपरेशन करके बच्चा दानी से गांठ को बाहर निकाला. अब इमिया देवी की तबीयत ठीक है.