राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः योग्यता और सुविधाओं को लेकर जिले के 2 सरकारी स्कूल अव्वल, 16 विद्यार्थियों को मिला लेपटॉप - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा

बाड़मेर जिले में स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं, स्टाफ और छात्रों के परिणाम को आधार बनाकर रेटिंग की गई. इस रेटिंग में क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा और राजकीय विद्यालय गोल ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है.

बाड़मेर न्यूज, बालोतरा न्यूज, barmer news, balotra news
2 सरकारी स्कूलों को मिली 5 स्टार रेटिंग

By

Published : Feb 23, 2020, 1:55 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने और नामांकन में वृद्धि के लिए सरकार एक मुहीम चला रही है. जिसमें वो 8वीं,10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों, स्टाफ की योग्यताओं और स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर स्कूलों को रेटिंग दे रही है. इसी के तहत बालोतरा उपखण्ड के दो स्कूलों को 5 स्टार रेटिंग मिली है. जिसने बाड़मेर पर लगे पिछड़ेपन के दाग को काफी हद तक धो दिया है.

2 सरकारी स्कूलों को मिली 5 स्टार रेटिंग

इस लिस्ट में उपखण्ड क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा और राजकीय विधालय गोल ने अपनी जगह बनायी है. 5 स्टार रेटिंग मिलने पर सरकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा के 12वीं कक्षा के 11, 10 वीं कक्षा के 4 और 8वीं कक्षा के 1 विद्यार्थि को लेपटॉप मिला है.

पढ़ें.यूथ कांग्रेस चुनाव में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होंगे मतदान, करीब 4 लाख 10 हजार मतदाता करेंगे

बता दें कि, इस विद्यालय का परिणाम बोर्ड के कुल परीक्षा परिणाम से अधिक था. विद्यालय में प्रथम श्रेणी से पास छात्रों का प्रतिशत भी राज्य स्तर पर प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों के कुल प्रतिशत से अधिक था.जो इस विद्यालय को 5 स्टार रैंकिंग मिलने का मुख्य कारण रहा.

इसके साथ ही राज्य सरकार ने स्वच्छता विद्यालय योजना भी शुरू की है. इसके तहत सफाई के लिए तय मापदंड पर खरे उतरने वाले स्कूलों को भी रेंकिंग दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details