बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने और नामांकन में वृद्धि के लिए सरकार एक मुहीम चला रही है. जिसमें वो 8वीं,10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों, स्टाफ की योग्यताओं और स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर स्कूलों को रेटिंग दे रही है. इसी के तहत बालोतरा उपखण्ड के दो स्कूलों को 5 स्टार रेटिंग मिली है. जिसने बाड़मेर पर लगे पिछड़ेपन के दाग को काफी हद तक धो दिया है.
इस लिस्ट में उपखण्ड क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा और राजकीय विधालय गोल ने अपनी जगह बनायी है. 5 स्टार रेटिंग मिलने पर सरकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा के 12वीं कक्षा के 11, 10 वीं कक्षा के 4 और 8वीं कक्षा के 1 विद्यार्थि को लेपटॉप मिला है.