बाड़मेर.जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. शादी के बाद वापस लौटे समय बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी श्वान को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क से नीचे उतर गई. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई. हादसे में 2 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो (2 barati died as car met accident in Barmer) गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे से शादी की खुशियों गम में बदल गई.
जानकारी के अनुसार जिले के आलमसर निवासी गोपाराम के बेटे राजेश की बारात एक दिन पहले बाड़मेर शहर में आई थी. शुक्रवार को बारात की विदाई हुई. वापस लौटते समय बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी बाड़मेर से आलमसर जा रही थी. इसी दौरान निम्बड़ी गांव के पास अचानक श्वान आने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी जिला अस्पताल पहुंचे.