बाड़मेर.जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में मूक-बधिर दलित युवती से गैंगरेप मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो (Gangrape case with deaf and dumb girl) आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक भार्गव ने प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया है. दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 24 नवंबर को धोरीमन्ना थाना इलाके में 20 वर्षीय मूक- बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. युवती के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि युवती मूक बधिर है, जिससे पुलिस को इस मामले की जांच में काफी परेशानी आ रही थी. पुलिस ने करीब 15 से 17 लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंच पाई. पुलिस ने आरोपी सुनील और भजनलाल को गिरफ्तार किया है.