बाड़मेर. जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है. इस कड़ी में बाड़मेर की कोतवाली पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित 18 हजार चोरी की गई नकदी को भी बरामद किया है. साथ ही आरोपियों ने कई चोरी की वारदात को अंजाम देना भी पुलिस पूछताछ में कबूला है.
बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहे पर 3 जनवरी को एक दुकान और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए 12वीं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम द्वारा इस मामले को खुलासे को लेकर भी जा रही थी. इस दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. इसमें चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है. फिलहाल आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 7 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.