बाड़मेर.जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत एक ज्वेलर्स की दुकान से 18 लाख रुपए का माल चोरों ने चोरी कर लिए. वहीं, मामला दर्ज होने के 12 दिन बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्वर्णकार समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर के गिड़ा थाना अंतर्गत रतेऊ गांव में 11 अक्टूबर की रात में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर 25 किलो चांदी के आभूषण और 160 ग्राम सोने के आभूषण सहित 2 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं, घटनाक्रम के दूसरे दिन दुकान मालिक रावल मल पुत्र मेघराज ने गिड़ा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी गिरा थाना पुलिस अज्ञात चोरों तक नहीं पहुंच पाई है.
बता दें कि इस घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष एवं स्वर्णकार समाज के लोगों में रोष जाहिर की. वहीं, स्वर्णकार समाज के लोगों ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण बरामद करने की मांग की है.