बाड़मेर.जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले एक साथ सामने आए है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है. जिसमें से 45 लोग मुंबई से आए प्रवासी हैं. मंगलवार को पाए गए सभी 17 मरीज मुंबई से आए है. जिन्हें पहले ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गयी था और इनके सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है.
बता दें कि बाड़मेर जिले में पिछले 15 दिनों में करीबन 44 हजार प्रवासियों की घर वापसी हुई है. जो अपने साथ कोरोना वायरस भी लेकर आए है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों में कोरोना के मरीज पाए गए है. ऐसे में अब प्रशासन ने महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों को घर भेजने की वजह, सीधा गांव के कोविड-19 सेंटर में भेजना शुरू कर दिया है. क्योंकि प्रशासन को अभी इस बात की चिंता सता रही है कि, अगर यह घर गए तो घर वालों को भी कोविड-19 की चपेट में ले सकते हैं.