राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेगिस्तान में रचा इतिहास : बाड़मेर के बायतु में एक दिन में लगाए 1,50,000 पौधे - Baytu Plantation Program

राजस्व मंत्री चौधरी की मुहिम 'जन-जन का हो एक ही सपना, हरा-भरा हो बायतु अपना' के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पौधारोपण किया. राजस्व मंत्री चौधरी ने रतेऊ में पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

बायतु में पौधारोपण
बायतु में पौधारोपण

By

Published : Aug 27, 2021, 9:45 PM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में डेढ़ लाख पौधे लगाए गए. हरियालो बायतु अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम उपखण्ड की गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया.

इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू आदि की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए गए. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के घर-घर औषधि वितरण अभियान का भी आगाज़ किया गया.

इसके तहत 12 हजार औषधीय पौधे भी लगाए गए. राजस्व मंत्री चौधरी की मुहिम जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी पौधारोपण किया गया.

पढ़ें- निलंबित मेयर के पति राजाराम और कंपनी प्रतिनिधि सप्रे के खिलाफ चालान पेश

राजस्व मंत्री चौधरी ने रतेऊ में पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद यहां जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर लोक बंधु समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधे लगाए. इस दौरान 500 ट्री गार्ड, 3 हजार औषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे गए. यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए. इस दौरान लगाए गए पौधों की राजस्व मंत्री ने जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए उसके नियमित सरंक्षण का दायित्व सौंपा.

राजस्व मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हरा भरा पर्यावरण देना हमारी जिम्मेदारी है. वातावरण में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. हरियालो बायतु अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत NDKD में आयोजित हुआ. यहां भी राजस्व मंत्री हरिश चौधरी ने पौधा लगा कर अभियान की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details